Vistaar NEWS

Raigarh: तमनार में उग्र प्रदर्शन के बाद आज जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता, जनसुनवाई निरस्त करने लिखा गया पत्र

Raigarh

दुर्गा प्रसाद, एसडीएम घरघोड़ा

Raigarh: रायगढ़ जिले के तमनार में JPL कोल माइन को लेकर शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. उग्र प्रदर्शन के बाद आज जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. वहीं घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद ने जिंदल की जनसुनवाई निरस्त करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की जानकारी दी.

जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता

तमनार में JPL कोल माइन में हुई जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर बीते 20 दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं, वहीं आज जिला प्रशासन, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार और ग्रामीणों के बीच 2 घंटे तक वार्ता चली. इस वार्ता के बाद जनसुनवाई निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया.

कल पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई थी हिंसक झड़प

दरअसल, सेक्टर-1 कोल ब्लॉक के अंतर्गत 14 गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. शनिवार को करीब 300 लोगों की भीड़ में से कुछ लोग यातायात को बाधित कर रहे थे. सुबह करीब 10 बजे अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, एडिशनल पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर वापस उन्हें धरनास्थल पर भेज दिया गया.

धरनास्थल पर धीरे-धीरे प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ने लगे, संख्या करीब 1000 तक पहुंच गई. पुलिस प्रशासन ने समय-समय पर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और पत्थरबाजी करने लगी. पुलिस और सरकारी वाहनों में आग लगा दी. वहीं जारी विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. ग्राम लिबरा में CHP चौक में उग्र भीड़ ने पथराव किया. इस पत्थरबाजी में SDOP और टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जनसुनवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण

बता दें कि तमनार तहसील के धौराभाठा गांव में जिंदल कंपनी की गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोल माइन प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनके जंगल, जल और जमीन को इससे नुकसान होगा. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 6 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं. 8 दिसंबर को जनसुनवाई को चुपचाप किसी अन्य स्थान पर आयोजित कर दिया गया. जिसके बाद आज इसे निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है.

Exit mobile version