Vistaar NEWS

Raipur: रायपुर में रिटायर्ड डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर सवा करोड़ की कर ली ठगी, केस दर्ज

Raipur

साइबर ठगी (File Image)

Raipur: राजधानी रायपुर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर स्वपन सेन से सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली.

पीड़ित ने विधानसभा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने 55 लाख रुपए अकाउंट में होल्ड कराए और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिजिटल अरेस्ट कर डॉक्टर से सवा करोड़ की ठगी

विधानसभा थाना क्षेत्र के स्वर्णभूमि निवासी पीड़ित डॉ. स्वपन कुमार सेन ने पुलिस को बताया, कि 31 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:15 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया.

कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए एक एफआईआर भेजी और आरोप लगाया कि उनके क्रेडिट कार्ड से कई लोगों से धोखाधड़ी की गई है. गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों ने उनसे बैंक खाते और एफडी की जानकारी मांगी, जिसे उन्होंने वॉट्सऐप पर भेज दिया.

Exit mobile version