Vistaar NEWS

Raipur: 17 सितंबर को इन रास्तों पर जानें से बचें, जुटने वाले हैं 10 हजार से ज्यादा श्रमिक, पढ़ें डिटेल

raipur_budha_talab

रायपुर में इन रास्तों पर जानें से बचे

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए जरूरी खबर है. 17 सितंबर को शहर में कई रूट पर बचना होगा वरनी भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार को इंडोर स्टेडियम में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर के करीब 10 हजार श्रमिक पहुंचेंगे. उनके लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है. देखें रूट डिटेल-

श्रमिक सम्मेलन का आयोजन

रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ श्रम दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती पर श्रम विभाग द्वारा श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश भर से 10 हजार से ज्यादा श्रमिक पहुंचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इस सम्मेलन में 68 करोड़ से अधिक राशि श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर होगी.

श्रमिकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित

ये भी पढ़ें- PM मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियां तेज, CM साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक

Exit mobile version