Vistaar NEWS

रिमझिम बारिश में लॉन्ग ड्राइव के लिए बेस्ट हैं रायपुर के ये रूट, आज ही बना लें घूमने का प्लान

naya_raipur

नया रायपुर रूट

Raipur: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान हो चुका है. सभी जिलों में झमाझम बारिश के कारण हरियाली छा गई है. वहीं, राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में अगर आपको झमाझम बारिश का लुत्फ उठाना है तो अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. रायपुर में कई ऐसे रूट हैं, जहां जाने पर न सिर्फ आपको खूबसूरत नजारे मिलेंगे बल्कि आपकी ड्राइव और मूड दोनों शानदार हो जाएंगे. जानिए ऐसे 4 रूट के बारे में-

VIP रोड

रायपुर शहर की VIP रोड और नया रायपुर रोड रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. दोस्तों या पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव के लिए यह रूट एकदम शानदार है. इस रूट पर दोनों ओर की हरियाली और यहां की शांति आपको बहुत सुकून देगी.

NIT रोड

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर NIT रोड है. यह रूट भी लॉन्ग ड्राइव के लिए अच्छा विकल्प है. इस रूट पर एक चौपाटी भी है, जहां रुककर आप टेस्टी फास्ट फूड और अलग-अलग लजीज डिश का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नम्रता जैन बनाई गईं रायपुर की अपर कलेक्टर, 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

टाटीबंध रोड

रायपुर की टाटीबंध रोड भी घूमने के लिए अच्छी है. यह रोड सीधे दुर्ग-भिलाई को जोड़ती है, जो रायपुर शहर से करीब 35 KM दूर है. आप इस रोड पर भी लॉन्ग ड्राइव का मजा लेने के लिए जा सकते हैं. इस दौरान रास्ते पर आपको भुट्टा और चाय-पकौड़े की छोटी-छोटी दुकानें भी मिलेंगी. यहां आप बारिश के बीच चाय या भुट्टे का लुत्फ ले सकते हैं.

धमतरी रोड

रायपुर से धमतरी के लिए जाने वाली रोड भी रिमझिम बारिश के दौरान लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाने के लिए अच्छा ऑप्शन है. आप इस रूट पर भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- केरल से आए 4 सांसद और MLA पहुंचे दुर्ग जेल, ननों से मुलाकात के मुद्दे पर तकरार, आरोपों पर आया विजय शर्मा का बयान

Exit mobile version