Raipur Indigo Flight: रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सभी फ्लाइट रद्द हो गई हैं, जिस कारण यात्री परेशान हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरने वाली सभी इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. वहीं, लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए DGCA ने रोस्टर वाला आदेश वापस लेने का फैसला किया है.
500 से ज्यादा उड़ानें रद्द
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय भारी संकट से गुजर रही है. क्रू मेंबर की कमी और अन्य कारणों के चलते 4 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों से उड़ान भरने वाली 500 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई. वहीं, आज 5 दिसंबर को भी यही हाल है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट आज भी प्रभावित हैं. वहीं, रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सभी फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
DGCA ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की गाइडलाइंस वापस ली
इंडिगो एयरलाइंस के परिचालन में आए इस संकट की वजह से लोगों को हो रही परेशानी के देखते हुए DGCA ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की गाइडलाइंस को वापस ले लिया है. DGCA ने क्रू मेंबर्स के 7 दिनों की छुट्टी के बाद 48 घंटे के रेस्ट वाली गाइडलाइंस को वापस ले लिया है.
अब तक 1,232 उड़ानें रद्द
जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस रोजाना करीब 2300 उड़ानें चलाती है और लगभग 3.8 लाख यात्रियों को सेवा देती है. नवंबर महीने से अब तक कंपनी को 1,232 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. वहीं, कई उड़ानें लंबे-लंबे इंतजार के बाद कई घंटों की देरी से उड़ीं.
रायपुर एयरपोर्ट पर भारी बवाल
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट देरी से चलने के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर बवाल मच गया. 4 दिसंबर की रात लंबे समय से अपनी फ्लाइट का इंतजार करते-करते थक चुके नाराज यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.
