Vistaar NEWS

Raipur में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार XUV कार, 5 लोगों की मौत

Raipur

ट्रक और कार टकराई

अभिषेक तिवारी (रायपुर)

Raipur: राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र में नेशनल हाईवे 53 पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार XUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है.

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार XUV कार, 5 लोगों की मौत

इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं. यह घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है.

ये भी पढ़ें- CG News: होली के पहले कर्मचारियों को मिली सौगात, DA में हुई बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

उरला के रहने वाले हैं सभी मृतक

बता दें कि ये पांचों उरला के रहने वाले है. मृतक का नाम मोह्हमद फिरोज, सय्यद मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मिराज उर्फ मिंटू और सोनम बताया जा रहा है. अभी तक एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सभी लोग कार में सवार होकर काम के सिलसिले से आरंग के पास तुमगांव जा रहे थे. कार का मालिक फिरोज ठेकेदार है, JCB और हाईवा चलवाता था.

Exit mobile version