Vistaar NEWS

Raipur News: 26 और 30 जनवरी को नहीं बिकेगा मांस-मटन, जानें क्यों आदेश किया गया जारी

non_veg_ban

नॉन वेज की बिक्री पर बैन

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नॉन वेज लवर्स के लिए जरूरी खबर है. रायपुर में 26 और 30 जनवरी को नॉन वेज की बिक्री पर पूरी तरह से बैन रहेगा. वहीं, जो भी इस आदेश की अनदेखी कर इन दोनों दिन मांस और मटन की बिक्री करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

26 और 30 जनवरी को नहीं बिकेगा मांस-मटन

रायपुर में 26 और 30 जनवरी को मांस और मटन की बिक्री नहीं होगी. रायपुर नगर निगम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के तहत 26 जनवरी 2026 और 30 जनवरी 2026 को नगर निगम के पूरे क्षेत्र में मांस-मटन की दुकानों और बुचरखानों को बंद रखा जाएगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के मौके पर नॉन वेज में बिक्री पर यह रोक लगाई गई है. वहीं, आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्यों लिया गया ये फैसला?

बेचते पाए जाने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों दिन प्रशासन की टीम आदेश का पालन करने और नहीं करने वालों की निगरानी की जाएगी. मांस-मटन की दुकानों के साथ-साथ शहर के होटलों और ढाबों पर भी नजर रखी जाएगी. जो भी आदेश का पालन नहीं करेगा और इन दोनों दिन नॉन-वेज की बिक्री करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 100 एकड़ जमीन, हाई-टेक स्टूडियो, बेहतरीन लोकेशन्स… छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी, CM साय आज करेंगे भूमिपूजन

रायपुर नगर निगम ने शहर के सभी नॉन वेज दुकानदारों और होटल संचालकों से अपील की है कि वह इस आदेश का पालन करें.

Exit mobile version