Vistaar NEWS

अब रायपुर-बिलासपुर का सफर होगा आसान, छत्तीसगढ़ को मिली पहली 8 लेन सड़क की सौगात, डीपीआर भी तैयार

Chhattisgarh

Raipur-Bilaspur Expressway: छत्तीसगढ़ को जल्द ही प्रदेश की पहली 8 लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है. रायपुर से बिलासपुर हाईवे को सिमगा तक 8 लेन में तब्दील करने की योजना पर काम तेज हो गया है. इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. 

अब रायपुर-बिलासपुर का सफर होगा आसान

करीब 126 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसे 3 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना पर लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम एनएचएआई (National Highways Authority of India) करेगा. योजना के अनुसार रायपुर से सिमगा तक सड़क को 8 लेन में बदला जाएगा, जबकि सिमगा से बिलासपुर तक का हिस्सा 6 लेन का होगा. 

8 लेन सड़क बनने से बचेगा समय

8 लेन सड़क बनने से रायपुर और बिलासपुर के बीच यात्रा का समय घटेगा, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार चौड़ीकरण के लिए अगल से भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सड़क के दोनों ओर पहले से ही राष्ट्रीय राजमार की जमीन उपलब्ध है. करीब 126 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्या तय किया गया है.

रायपुर-बिलासपुर मार्ग प्रदेश का सबसे व्यस्त सड़क मार्ग माना जाता है. इस सड़क से रोजना करीब 40 से 45 हाजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या हल्के वाहनों की होती है. लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लंबे समय से इस मार्ग को 8 और 6 लेन में विस्तारित करने की मांग की जा रही थी. 

Exit mobile version