Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासन ने शनिवार सुबह-सुबह बड़ा एक्शन लिया है. नगर प्रशासन की टीम सुबह करीब 4 बजे कौशल्या विहार क्षेत्र में लगभग 20 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. RDA ने बुलडोजर एक्शन लेते हुए अवैध मकानों और नए निर्माणों को हटाया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
रायपुर में बुलडोजर एक्शन
रायपुर के कौशल्या विहार में शनिवार को बड़ा बुलडोजर एक्शन लिया गया. जांच के दौरान सामने आया कि कुछ लोगों को नकली दस्तावेजों के जरिए जमीन बेची थी. इन नकली दस्तावेजों के जाल में फंस कर कुछ लोगों ने अपना घर बना लिया, जो अकि अवैध था. प्रशासन ने ऐसे सभी निर्माणों के खिलाफ एक्शन लिया.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. SDM नंदकुमार चौबे, RDA और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन RDA की संपत्ति है, जिस पर कुछ लोगों ने बिना अनुमति के कब्जा कर लिया था.
प्रशासन की सख्ती
प्रशासन ने फर्जी सौदों को गंभीरता से लिया और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की सलाह दी. साथ ही, जिन लोगों को वहां से हटाया जा रहा है, उनके सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अधिकारियों ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि कई बार वहां रहने वाले लोगों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन निवासियों ने उसे अनदेखा कर दिया. इस कारण अब यह एक्शन लिया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि आगे भी रायुपर में अतिक्रमण के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी. कहीं भी किसी भी तरह के अतिक्रमण को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
