अभिषेक तिवारी (रायपुर)
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. कुनबी समाज के पदाधिकारी श्याम देशमुख के साथ रायपुर सेंट्रल जेल में हुई मारपीट और अब तक पुलिस-प्रशासन की चुप्पी के विरोध में रविवार को कुनबी समाज के लोगों ने जेल गेट के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया.
श्याम देशमुख के साथ जेल में मारपीट
श्याम देशमुख को 4 जून को एक सामाजिक विवाद के चलते न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. लेकिन जेल में उनके साथ जो हुआ, उसने सभी को झकझोर दिया है. आरोप है कि जेल में पदस्थ शिक्षक नेतराम नाकतोड़े ने कुछ बंदियों के साथ मिलकर देशमुख को बुरी तरह पीटा. हमले में उनका एक पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट से पहले उन्हें धमकाया गया, पत्नी और बच्चों की तस्वीरें दिखाकर मानसिक प्रताड़ना दी गई.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों की खैर नहीं! ओपी चौधरी ने दी चेतावनी, बोले- रिश्वत मांगे तो ACB मारेगी रेड
FIR दर्ज ना होने पर फूटा गुस्सा
इस मामले की शिकायत गंज थाना में दी गई थी, लेकिन 25 दिन गुजरने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई. समाज के लोगों का कहना है कि यह पुलिस की निष्क्रियता नहीं, बल्कि एक सोच-समझी मिलीभगत है.
लोगों ने काली पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन
वहीं इसी मामले को लेकर रविवार को कुनबी समाज के लोगों ने जेल गेट के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि जेल जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह में इस तरह का हमला, और वह भी एक पदस्थ कर्मी की शह पर — यह कानून-व्यवस्था पर सीधा हमला है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन पूरे राज्य में उग्र रूप लेगा.
