Vistaar NEWS

Raipur: VIP चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात शख्स ने तोड़ा, CM बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के साथ तोड़फोड़

Raipur: राजधानी रायपुर में कुछ आसामाजिक तत्वों ने छत्तीसगढ़ की पहचान और अस्मिता का प्रतीक कही जाने वाली छतीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ दिया है. VIP चौक में लगी महतारी की प्रतिमा को बल पूर्वक निकाला गया है. जिससे प्रतिमा पूरे तरीके से खंडित हो गई है.

घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात की है.

VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ी

दरअसल,  VIP चौक पर स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया. मूर्ति टूटने की खबर मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, साथ ही नगर निगम अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.

सीएम बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ करने के मामले में CM विष्णु देव साय का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि शिकायत हुई होगी तो कार्यवाही निश्चित रूप से होगी. किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

Exit mobile version