Vistaar NEWS

Raipur: CM विष्णुदेव साय ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, बोले- PSC और व्यापम से भरे जाएंगे विभाग के खाली पद

CM Vishnudev Sai held a review meeting of the Health Department

सीएम विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की

Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुगदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक (Health Department Review Meeting) की. इस मीटिंग में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आमजन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होते रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को पब्लिक सर्विस कमीशन और व्यापम के जरिए भरे जाएंगे.

‘आमजनों के इलाज में कोई कमी नहीं आएगी’

शनिवार को राजधानी रायपुर में सीएम आवास में स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक हुई. इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एनीमिया, मैटरनल प्रोग्राम और लेप्रोसी जैसी बीमारियों पर प्राथमिकता से काम किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजनों के इलाज में कोई कमी नहीं आएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के खाली पदों को भी शीघ्र ही पीएससी और व्यापम के द्वारा भरा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्य सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गयी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भविष्य की योजनाओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य टीबी और मलेरिया जैसी बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है. टीबी उन्मूलन की दिशा में उपचार सफलता की दर 90 फीसदी है जबकि इस दौरान शत प्रतिशत टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया गया है. इसके साथ ही राज्य में मार्च 2025 तक टीकाकरण का 94 फीसदी लक्ष्य पूर्ण किया गया है.

ये भी पढ़ें: Surajpur: नाबालिग आदिवासी बच्ची की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, दर्द बांटकर दिया सख्त सजा का भरोसा

कौन-कौन बैठक में मौजूद रहा?

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं आयुक्त आयुष विभाग शिखा राजपूत तिवारी, प्रबंध संचालक एनएचएम एवं आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला, खाद्य एवं औषधि विभाग के नियंत्रक दीपक अग्रवाल, सीजीएमएससी प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई साहू समेत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version