Vistaar NEWS

Raipur: बाढ़ और आपदा से निपटने अलर्ट हुआ प्रशासन, कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश

raipur_meet

रायपुर कलेक्टर की समीक्षा बैठक

Raipur: छत्तीसगढ़ में मानसून को दस्तक देने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है. ऐसे में तेज बारिश से लोगों को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने एक अहम बैठक ली. उन्होंने बाढ़ और आपदा से राहत के लिए तैयारियों को लेकर इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिले में मानसून के आगमन से पहले बाढ़ और आपदा से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तहसीलों और नगर निगम में बाढ़ संभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए. SDM अपने क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ चर्चा करें और आपदा राहत योजना तैयार करें. साथ ही नदी तटों पर गोताखोर तैनात किए जाएं और समय से पहले सभी तैयारियां पूरी हों ताकि आपदा का प्रभावी ढंग से मुकाबला हो सके.

दवाई और राशन की उपलब्धता को लेकर निर्देश

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और कमजोर वर्गों जैसे दिव्यांग, बीमार, गर्भवती महिलाओं और धातृ माताओं की सूची तैयार करने को कहा. सुरक्षित स्थानों का चयन और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयों का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. साथ ही खाद्य विभाग को राशन की उपलब्धता और बाजार में चना, चावल, आटा, दाल, नमक आदि की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना के पैसे आए क्या? ऐसे करें चेक

टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश

कलेक्टर ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, क्लोरिन टैबलेट्स और डायरिया, मलेरिया, पीलिया जैसी बीमारियों के लिए दवाइयों व टेस्ट किट्स की व्यवस्था करने को कहा. मोबाइल मेडिकल टीमें गठित करने और सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ के दौरान राहत कार्य के लिए मोटर बोट, जेनरेटर, टेंट, लाइफ जैकेट और खाली सीमेंट की बोरियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा. साथ ही जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के भी निर्देश दिए.

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस समीक्षा बैठक लेकर रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि निचली बस्तियों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी का जमाव न हो. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो रायपुर जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-6 में कार्यरत है. आपात स्थिति में नागरिक 0771-2413233 पर संपर्क कर सकते हैं.

Exit mobile version