Vistaar NEWS

Chhattisgarh: 23 जनवरी से रायपुर में लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

CG News

पुलिस कमिश्नर प्रणाली

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमीश्नर प्रणाली को लेकर बड़ी खबर है. गृह मंत्रालय की ओर से रायपुर में पुलिस कमीश्नर प्रणाली लागू करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक 23 जनवरी 2026 से रायपुर में पुलिस सिस्टम लागू हो जाएगा. कमिश्नर सिस्टम के लिए रायपुर पुलिस को दो जिलों में बांटा गया है. इनमें रायपुर नगरीय (शहर) और रायपुर ग्रामीण हैं. रायपुर शहर अंतर्गत 21 जिले रहेंगे, जबकि ग्रामीण में 12 जिला रहेंगे.

दो जिलों में बांटी गई रायपुर पुलिस

रायपुर में पुलिस कमीश्रनर प्रणाली के लिए रायपुर पुलिस को दो जिलों में बांटा गया है. अधिसूचना के मुताबिक रायपुर नगर निगम क्षेत्र की अनुमानित जनसंख्या करीब 19 लाख है. यहां बढ़ती आबादी, अपराध, ट्रैफिक दबाव और शहरी चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. कमिश्नर सिस्टम के लिए रायपुर पुलिस को दो जिलों में बांटा गया है. इनमें रायपुर नगरीय (शहर) और रायपुर ग्रामीण हैं. रायपुर शहर अंतर्गत 21 जिले रहेंगे, जबकि ग्रामीण में 12 जिला रहेंगे.

कौन से 21 शहरी थाने कमिश्नरेट में शामिल?

अधिसूचना के अनुसार रायपुर नगर पुलिस जिले के तहत आने वाले 21 थाना क्षेत्रों को कमिश्नरेट सीमा में शामिल किया गया है.

  1. सिविल लाइन
  2. देवेंद्र नगर
  3. तेलीबांधा
  4. कोतवाली
  5. गंज
  6. मोवा थाना
  7. गोल बाजार
  8. पुरानी बस्ती
  9. डी.डी. नगर
  10. आमासिवनी
  11. आजाद चौक
  12. सरस्वती नगर
  13. कबीर नगर
  14. राजेंद्र नगर
  15. पुरानी बस्ती विस्तार क्षेत्र
  16. टिकरापारा
  17. उरला (नगर निगम क्षेत्र में आने वाला भाग)
  18. खमतराई
  19. गुढ़ियारी
  20. पंडरी
  21. खम्हारडीह

रायपुर ग्रामीण में शामिल ये 12 थाना

  1. विधानसभा
  2. धरसींवा
  3. खरोरा
  4. तिल्दा नेवरा
  5. माना
  6. मंदिर हसौद
  7. आरंग
  8. नवा रायपुर
  9. राखी
  10. अभनपुर
  11. गोबरा नवापारा
  12. उरला

ये भी पढ़ें- CG News: विस्तार न्यूज की खबर का बड़ा असर, स्पा संचालक से पैसे मांगने पर ASP राजेंद्र जायसवाल सस्पेंड

बता दें कि अधिसूचना में वरिष्ठ अधिकारियों के पद भी निर्धारित कर दिए हैं. इनमें पुलिस आयुक्त का 1 पद, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का 1 पद, पुलिस उपायुक्त के 5 पद, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के 9 पद और सहायक पुलिस आयुक्त के 21 पद हैं.

Exit mobile version