Raipur: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित मुर्रा भट्टी इलाके में देर रात धर्मांतरण को लेकर बड़ा बवाल हुआ. आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी.
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, बजरंग दल ने लगाए आरोप
बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में चल रही थी. वहां एक प्रार्थना सभा के दौरान दर्जनों लोगों की मौजूदगी पाई गई बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस सभा के जरिए लोगों का जबरन या बहला-फुसलाकर धर्मांतरण किया जा रहा था. सूचना मिलते ही गुढ़ियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार केरल की ननें जेल में ही रहेंगी, सेशन कोर्ट ने कहा-NIA कोर्ट में दायर करें याचिकाएं
धर्मांतरण को लेकर कानून ला रहे – विजय शर्मा
वहीं प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आने वाले सत्र में धर्मांतरण को लेकर कानून ला रहे हैं. नए कानून में बहुत सारे प्रावधान किया गया है. धर्म स्वतंत्रता अधिनियम छत्तीसगढ़ में लागू है. आज की परिस्थितियों में अधिनियम पूर्ण पर्याप्त नहीं है. इसलिए अन्य प्रावधान की आवश्यकता है, जो भी संस्था इस पर काम कर रही है संयमित रूप से काम करें.
