Vistaar NEWS

दोस्ती, शराब और वर्चस्व की लड़ाई…. पार्टी की मस्ती के बीच दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से हमला

Crime

प्रतीकात्मक चित्र

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच चाकूबाजी हो गई. इस हादसे में 21 साल के आदित्य कुर्रे की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी अभय सारथी (202 साल) गंभीर रूप से घायल है. इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरी घटना श्याम नगर की है. यहां एक गली में आदित्य और अभय अपने ही दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे. लेकिन वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. पांच दोस्तों ने आदित्य को घेरकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया है. वहीं, घायल अभय का इलाज जारी है. घटनास्थल पर पुलिस को चप्पल, सिगरेट के पैकेट और संघर्ष के निशान मिले हैं. वहीं, जगह-जगह खून के धब्बे और गाड़ियों के निशान दिखाई दिए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

शराब पार्टी कर रहे थे 5 दोस्त

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर के श्याम नगर इलाके में रविवार रात 10 बजे आदित्य अपने दोस्त अभय के साथ लोकेश विश्वकर्मा, रजत दौडिया, अनुज यादव, आकाश विश्वकर्मा और दिव्यांश ध्रुव से मिलने पहुंचा. सभी ने साथ बैठकर शराब पी, लेकिन पुरानी मनमुटाव की वजह से विवाद इतना बढ़ गया कि यह वर्चस्व की लड़ाई में बदल गया. हाथापाई के बाद, लोकेश, रजत, आकाश और दिव्यांश ने आदित्य और अभय पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभय गंभीर रूप से घायल हुआ. हमले के तुरंत बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोग जब गली में पहुंचे, तो दृश्य डरावना था. लहूलुहान गली और घायल अभय वहीं पड़ा था. इसके बाद स्थानीय ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- CG Coal Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच

रायपुर की इस खौफनाक घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी दोस्ती भी खतरनाक हो सकती है. आदित्य की मौत और अभय की जिंदगी की जंग, सबके लिए चेतावनी है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Exit mobile version