Vistaar NEWS

DPS का अजब-गजब फरमान: छात्र की डायरी में लिखा- चेंज शूज, ओनली Adidas एंड Puma अलाउड

dps_school

DPS स्कूल का फरमान

Raipur News: इस दुनिया के सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढ़ें और उच्च शिक्षा हासिल कर जीवन में आगे बढ़े. अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए परिजन दिन-रात मेहनत भी करते हैं. कई बार मुश्किल परिस्थितियों का सामना भी करते हैं और पाई-पाई जोड़कर उसे स्कूल भेजते हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) का एक अजब-गजब फरमान सामने आया है. यहां एक छात्र को Adidas और Puma के शूज पहनने के लिए कहा गया है.

चेंज शूज, ओनली Adidas एंड Puma अलाउड

रायपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाले एक छात्र को स्कूल प्रबंधन ने Adidas और Puma ब्रांड के ब्लैक स्पोर्ट्स शूज पहनने का सुझाव दिया है. छात्र के पैरेंट्स को स्कूल डायरी में लिखकर यह फरमान दिया गया है. छात्र के डायरी की फोटो भी सामने आई है. इसमें लिखा है- डियर पैरेंट्स, कृप्या अपने बच्चे के जूते बदलिए. ओनली Adidas और Puma शूज अलाउड.’

इस नोट में आगे लिखा है- ‘चेक पेज 35. साथ ही अलमनैक में फोटो भी अपलोड करें.’ छात्र की डायरी पर स्कूल की ओर से लिखा गया यह नोट और सुझाव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में बर्बरता! सक्ती में युवक पर कुल्हाड़ी-डंडे से हमला, बिलासपुर में लाइट चेहरे पर आई तो 12वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा

स्कूल परिजनों को नहीं कर सकते बाध्य

बता दें कि शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में कोई भी स्कूल छात्रों और उनके परिजनों-अभिभावकों को किसी एक दुकान से किताबें, कॉपी, ड्रेस या अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में मौजूद प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अभिभावकों को एक ही दुकान से ड्रेस, कॉपी-किताब और अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य करने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं.

Exit mobile version