Vistaar NEWS

Raipur: फैमिली रेस्टोरेंट में वेज की जगह परोसा नॉनवेज सूप, जमकर हुआ हंगामा, Video वायरल

CG News

काके दी रसोई

Raipur: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके के फैमिली रेस्टोरेंट काके दी रसोई में वेज सूप की जगह नॉनवेज सूप परोस दिया गया. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.

वेज की जगह नॉनवेज सूप पिलाने पर हंगामा

बीती रात तेलीबांधा इलाके के फैमिली रेस्टोरेंट काके दी रसोई में डिनर करने गए लोगों को वेज सूप की जगह नॉनवेज सूप परोसने का मामला सामने आया है. लोगों ने वेज लेमन कोरियंडर सूप ऑर्डर किया था, लेकिन सूप में चिकन के टुकड़े मिले. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.

ये भी पढ़ें- Video: तूफान में फंस गई रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों की अटकी सांसें, हवा में लगाता रहा चक्कर…

होटल ट्राइटन में भी हुआ था हंगमा

इसके पहले भी होटल ट्राइटन में टीटीजे ट्रैवल्स और छत्तीसगढ़ पर्यटन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में एजेंट शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान खाना भी परोसा गया. इस दौरान कुछ शाकाहारी एजेंटों को वेज सूप के स्थान पर नॉनवेज सूप दे दिया गया. इसकी जानकारी होने पर एजेंटों ने होटल प्रबंधन से शिकायत की. प्रबंधन के रवैए को देखकर एजेंटों ने जमकर हंगामा किया था.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में यलो अलर्ट जारी, एमपी के 50 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, जानिए आपके राज्य के मौसम का हाल

कई बार आ चुका है मामला

इसके पहले वेज खाना परोसते समय नॉनवेज आइटम मिलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अशोका बिरयानी में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है. इसके अलावा कई होटल, रेस्टारेंट और ढाबों में भी वेज वालों को नॉनवेज में इस्तेमाल बर्तनों से ही खाना परोसा जाता है.

Exit mobile version