Vistaar NEWS

CG News: रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का 93 साल की उम्र में निधन, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख

Rajni Tai Upasane (file photo)

Rajni Tai Upasane (file photo)

CG News: राजधानी रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं. सीएम विष्णुदेव साय ने रजनी ताई के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम ने लिखा कि रायपुर की पहली महिला विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने की पूज्य माताजी रजनी ताई उपासने जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.

उन्होंने आगे लिखा कि जनसेवा और समाज हित के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

साल 1977 में बनी थीं विधायक

रायपुर की पहली और एकमात्र महिला विधायक के निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक का माहौल है. रजनी ताई ने साल 1977 में हुए विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. जनता पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंद्वी को 4860 वोटों से हराया था. इस चुनाव में उन्हें 17625 और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी शारदा चरण रघुबर प्रसाद को 13065 मत मिले थे. इस वे पहली महिला विधायक बनीं.

ये भी पढ़ें: CG News: सुकमा के स्कूल में बच्चों की सब्जी में मिला था फिनायल, कलेक्‍टर ने जांच के बाद अधीक्षक और सहायक को पद से हटाया, शिक्षक को किया निलंबित

संघ से भी जुड़ाव रहा है

राजनी ताई ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत जनसंघ से की थी. इसके साथ ही उन्हें आजादी की लड़ाई अमूल्य योगदान दिया. स्वतंत्रता से जुड़े कई आंदोलनों में भाग लिया. रजनी ताई का जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी रहा है.

Exit mobile version