Vistaar NEWS

लड़कियां ध्यान दें… अब क्लब में नहीं मिलेगी FREE एंट्री और ड्रिंक्स

club

AI इमेज

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रे महादेव घाट पर हाल ही में एक विवाद हुआ था. यहां देर रात बर्थडे पार्टी कर रही लड़कियों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था. इसके बाद रायपुर में नाइट क्लब कल्चर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अब रायपुर में महिलाओं को क्लब और पब में फ्री एंट्री और ड्रिंक्स नहीं मिलेंगी. अब युवतियों और महिलाओं को एंट्री और ड्रिंक्स के लिए कीमत चुकानी पडे़गी.

अब नहीं मिलेगी FREE एंट्री और ड्रिंक्स

5 जून को रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने जिले के सभी होटल, बार और क्लब संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने होटल, बार और क्लब संचालन की गाइडलाइन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. दरअसल, रायपुर के क्लब्स में महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर रहते हैं. इसमें फ्री एंट्री और फ्री ड्रिंक्स भी शामिल है. ऐसे में इन ऑफर्स पर सख्ती बरतते हुए SSP ने महिलाओं को एंट्री और ड्रिंक्स के ऑफर नहीं देने की अपील की है.

SSP के सख्त निर्देश

क्लब संचालकों के साथ हुई बैठक में डॉ. लाल उमेद सिंह ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- क्या दीपक बैज ईसाई समाज में हो गए हैं कन्वर्ट? अरविंद नेताम के बयान पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता बोले- पता कर लें

क्यों लिया गया यह फैसला?

बीते दिनों रायपुर के महादेव घाट में एक विवाद सामने आया था. यहां देर रात पार्टी के बाद कुछ लड़कियां क्लब से निकलकर महादेव घाट, रायपुर पहुंची थीं. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनसे छेड़छाड़ की. इसके बाद लड़कियों और बदमाशों की झड़प हो गई. इस दौरान बदमाश ने एक लड़की की उंगली तक काट दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक लड़कियां वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं, जो बिलासपुर-कोरबा से रायपुर आई थीं.

Exit mobile version