Vistaar NEWS

Raipur: गोदावरी प्लांट हादसे में 2 मृतकों के परिजनों को 46.50 लाख की सहायता राशि, MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चेक

raipur_godavari_plant

MLA अनुज शर्मा ने मृतकों के परिजनों को सौंपा चैक

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया था. यहां सिलतरा गोदावरी प्लांट में हादसा होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. मृतकों में रायपुर के दो स्थानीय मजदूर शामिल थे, जिनके परिजनों को आज 46.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है. धरसीवां MLA अनुज शर्मा ने दोनों मृतकों के परिजनों को इस राशि का चैक सौंपा.

मृतकों के परिजनों को 46.50 रुपए की आर्थिक सहायता

MLA अनुज शर्मा ने बताया कि दो स्थानीय मजदूरों के परिजनों को कुल 46.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई है. इसमें कंपनी की ओर से 46 लाख रुपए शामिल हैं. इसमें 35 लाख रुपए क्षति पूर्ति, 5 लाख रुपए बच्चों की शिक्षा, 5 लाख रुपए बच्चों की शादी के लिए दिया गया है. वहीं, 1 लाख रुपए तुरंत अंतिम संस्कार के लिए और उन्होंने खुद अपनी विधायक निधि से 50-50 हजार रुपए दोनों परिवार को दिए हैं.

MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चैक

BJP विधायक अनुज शर्मा शनिवार को मृतक नारायण साहू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता राशि का चैक भी सौंपा.

ये भी पढ़ें- Photos: छत्तीसगढ़ की अजब-गजब जगहें… कहीं उल्टा बहता है पानी तो कहीं उछलती है जमीन

कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

बता दें कि रायपुर के सिलतरा स्थित निजी स्टील फैक्ट्री गोदावरी पॉवर और इस्पात लिमिटेड में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद कांग्रेस ने 6 सदस्यों की कमेटी गठित की है, जो इस हादसे की जांच करेंगे. PCC चीफ दीपक बैज ने वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को इस जांच कमेटी का संयोजक बनाया है. वहीं, कमेटी में छाया वर्मा, अनिता शर्मा जैसे बड़े नेता शामिल हैं. कमेटी जल्द ही घटना क्षेत्र का दौरा कर जांच की रिपोर्ट सौंपेगी.

Exit mobile version