Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा हो गया है. यहां औद्योगिक क्षेत्र सिल्टारा स्थित हीरा ग्रुप के गोदावरी पॉवर और इस्पात लिमिटेड में अचानक भारी ब्रिक्स वॉल यानी ईंट की दीवार गिर गई. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्री नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
6 मजदूरों की मौत
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था. ऐसे में बड़ी संख्या में ईंट की भारी ब्रिक्स वॉल थी, जो अचानकर गिर गई. ईंट की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 12 मजदूर इसके नीचे दब गए. इनमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए श्री नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
6 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है.
प्लांट में बड़ी संख्या में परिजन मौजूद
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर मृतकों और घायलों के परिवार- रिश्तेदार जमा हो गए हैं. परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में कई बार बड़ी लापरवाही देखी गई है. यहां मजदूरों से 12-12 घंटे काम कराया जाता है. इस हादसे का कौन जिम्मेदार होगा.
बोलने से बच रहे अधिकारी-मजदूर
इस हादसे के बाद जब प्लांट के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी इस हादसे को लेकर बोलने से बचते नजर आए. वहीं, मजदूरों ने भी कुछ भी बोलने से इंकार किया.
