Vistaar NEWS

Raipur: हिस्ट्रीशीटर पूजा की दंबगई, कमरे में छात्राओं को बंधक बनाकर की छेड़खानी, जमकर की मारपीट

Chhattisgarh

Raipur: रायपुर में हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा की दबंगई का मामला सामने आया है. हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेवा ने आधा दर्जन छात्र-छात्राओं को कमल विहार के फ्लैट में बंधक बना लिया. अपने साथियों के साथ मिलकर पूजा ने छात्रों से जमकर मारपीट की और छात्राओं से छेड़खानी की. उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला भी किया. आरोपियों ने नगदी रकम के साथ उनका मोबाइल, लैपटॉप, मोपेड समेत करीब डेढ़ लाख का सामान भी लूट लिया और फरार हो गए. ये पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है.

हिस्ट्रीशीटर पूजा ने छात्राओं को बनाया बंधक, की मारपीट

पुलिस के मुताबिक अमलीडीह में रोशिता तिर्की अपनी छोटी बहन रिया के साथ रहती है. उनका कजिन भाई अटल कुमार भगत कमल विहार के कृष्णा हाइट्स में किराए के फ्लैट में रहते हैं. शनिवार-रविवार की रात अटल ने उन्हें फोन किया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद रोशिता और रिया अटल के लिए खाना लेकर कृष्णा हाइट्स पहुंचे. अटल को खाना देकर दोनों फ्लैट से नीचे उतरे.

ये भी पढ़ें- SIR के नाम पर साइबर ठगी का नया पैंतरा, BLO बनकर मांग रहे OTP, रायपुर पुलिस ने किया अलर्ट

लिफ्ट के पास महिला हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव और तीन युवक खड़े थे. सभी नशे में थे. पूजा ने खुद को इंस्पेक्टर और युवकों को सिपाही बताते हुए रोशिता और रिया से पूछताछ करनी शुरू कर दी कि यहां क्यों आए थे. रोशिता ने अपने भाई के घर आने की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने दोनो युवतियों को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए अटल के फ्लैट में ले गए.

Exit mobile version