Vistaar NEWS

Raipur: हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने रिमांड के दौरान खोले कई राज, पुलिस ने तेज की जांच

Moneylender Virendra Tomar was produced in court

सूदखोर वीरेंद्र तोमर

Raipur News:  रायपुर के सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने कई बड़े राज खोले हैं. रिमांड के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र से काले कारोबार से जुड़े कई तथ्यों के बारे में पूछताछ की, जिसके जवाब देते हुए उसने कई राज उगले हैं.

वीरेंद्र तोमर ने रिमांड के दौरान खोले कई राज

रिमांड के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र तोमर से अलग-अलग मामलों पर सवाल पूछे. इनमें राजनेताओं और कारोबारियों के पैसे ब्याज पर चलाने के बारे में सवाल, वीरेंद्र से बाकी संपत्तियों की जानकारी, और उसके काले कारोबार से जुड़े कई तथ्यों के बारे में सवाल शामिल हैं. इसके अलावा वीरेंद्र से छोटे भाई रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर के बारे में भी पूछताछ की गई. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए वीरेंद्र ने कई राज उगले.

14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर वीरेंद्र तोमर

सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्‍वालियर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे रायपुर लाया गया. यहां कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान उससे अलग-अलग सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं.

वीरेंद्र तोमर के भाई की भी होगी गिरफ्तारी

SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस दौरान बताया कि तोमर ब्रदर्स को पकड़ने के लिए पुलिस एमपी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश गई थी. इस बार सूचना के आधार पर दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए पार्टी भेजी गई थी, जिसके बाद घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही रोहित तोमर की भी गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: बीजापुर में जवानों ने नक्सली नेताओं को घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

बता दें कि रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में वीरेंद्र और रोहित तोमर समेत दोनों की पत्नीयों समेत रिश्तेदारों पर करीब 12 FIR दर्ज हैं.

Exit mobile version