Vistaar NEWS

Raipur: समर्थकों के साथ थाने पहुंचे क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत, पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में FIR है दर्ज

raj_shekhawat

करणी सेना का अध्यक्ष राज शेखावत की हो सकती है गिरफ्तारी

Raipur News: रायपुर के हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर वीरेंद्र तोमर के जुलूस को लेकर पुलिसकर्मियों के धमकाने के मामले में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज है. इस केस को लेकर डॉ. राज शेखावत अपने समर्थकों के साथ रायपुर के मौदहापारा थाना पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इसे लेकर जय स्तंभ चौक से लेकर मौदहापारा थाना तक भारी पुलिस बल भी तैनात है.

समर्थकों के साथ थाने पहुंचे राज शेखावत

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर के मौदहापारा थाने में FIR दर्ज है. इस केस को लेकर 19 नवंबर को डॉ. राज शेखावत बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौदहापारा थाने पहुंचे. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.

राजनांदगांव दौरे पर पहुंचे थे राज शेखावत

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डॉ. राज शेखावत ने कहा कि करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज से हमने आमंत्रण यात्रा राजनादगांव से शुरू की है. पुलिस के द्वारा पीड़ित परिवार के साथ बदतमीजी की गई है. पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किया गया.

क्यों दर्ज की गई FIR?

यह FIR 15 नवंबर को दर्ज की गई है. डॉ. राज शेखावत ने सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिसकर्मियों को धमकी दी थी. इस धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद यह केस दर्ज किया गया था. MP के ग्वालियर जिले से हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जब उसे रायपुर लाया गया तो उसका जुलूस निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सुकमा हुआ नक्सलमुक्त! जगरगुंडा एरिया कमेटी कमांडर लखमा और जग्गु दादा समेत 50 नक्सली गिरफ्तार

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर वीरेंद्र तोमर के जुलूस निकालने का विरोध किया था. इतना ही नहीं शेखावत ने वीरेंद्र तोमर की इस कार्रवाई में शामिल पुलिसवालों और रायपुर SSP के घर में घुसने की धमकी भी दी थी.

Exit mobile version