Vistaar NEWS

Raipur: डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक आसमान में नजर आ रहा धुएं का काला गुबार, रेस्क्यू शुरू

raipur_aag

रायपुर में भीषण आग

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला. रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी कार्बन एंड रिफ्रैक्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की डामर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही मौके पर 8 दमकल वाहन पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आसमान में उठा धुएं का गुबार

उरला थाना क्षेत्र के बोरझरा में स्थित इस फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं और आसपास के क्षेत्र में धुएं का घना गुबार फैल गया. आग बुझाने में बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड की दमकल टीम ने भी अहम योगदान दिया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

नुकसान और राहत

आग के कारण फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

Exit mobile version