Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां छठी कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे बड़ी संख्या में सवार लोगों के ट्रेलर को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, 14 लोग घायल भी हुए हैं. PM मोदी और CM विष्णु देव साय ने घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
घटना रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है. छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग गए हुए थे. वहां से लौटने के दौरान एक ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक ट्रक ओवरलोड था और उसमें से 5 फीट लंबी रॉड निकली थी. यह रॉड ट्रेलर में बैठे सवारियों से टकरा गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, 14 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सबको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
इन लोगों की हुई मौत
- एकलव्य साहू, मोहंदी गांव
- कुमारी भूमि साहू, आनंद गांव
- मीता साहू , पति हीरा लाल साहू, मोहंदी गांव
- उमंग साहू, आनंद गांव
- प्रभा साहू, मोहंदी गांव
- नंदनी साहू, मोहंदी गांव
- टिकेश्वरी साहू, चटौद
- कृति साहू, चटौद
- टिकेश्वरी साहू, मनहोरा
- कुंती साहू, चटौद
- महिमा साहू, खमतराई
- वर्षा साहू, आनंद गांव बेरला
- राजवती साहू, नगपुरा मंदिर हसौद
ये भी पढ़ें- CG News: बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ साय सरकार सख्त, हर जिले में होगा STF का गठन
CM साय ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
CM विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है.’
उन्होंने आगे आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए कहा- ‘संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
