Raipur News: रायपुर में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई अत्यंत अमानवीय, जघन्य और घृणित घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है. यह केवल अपराध नहीं बल्कि समाज और मानवता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 9 साल की बच्ची के दुष्कर्म के मामले में अब आरोपी के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है.
एक्शन मोड में महापौर
रायपुर महापौर मीनल चौबे को जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना प्राप्त हुई तो उसी दिन बिना एक क्षण गंवाए तत्काल एक्शन मोड में आते हुए महापौर स्वयं संबंधित आरोपी की दुकान पर पहुंची और नगर निगम रायपुर की ओर से अवैध निर्माण पर मौके पर ही नोटिस चस्पा कराया गया. यह केवल नोटिस नहीं बल्कि कानून का सीधा संदेश है कि अपराधियों के लिए अब कोई ढाल नहीं बचेगी.
महापौर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को महापौर ने अंतिम और स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि आरोपी से जुड़े अवैध निर्माण के विरुद्ध नियमानुसार तुरंत कठोर और निष्कर्ष तक पहुंचने वाली कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- CG News: बिलासपुर में खाली मकान में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में मचा हड़कंप
‘दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं’
महापौर मीनल चौबे ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा- ‘मासूम बच्चियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. ऐसे दरिंदों के लिए न समाज में जगह है और न ही प्रशासन में कोई रहम.’ नगर निगम स्तर पर जो भी वैधानिक कार्रवाई बनती है, उसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रशासन इस पूरे मामले में सख्ती, संवेदनशीलता और जीरो-टॉलरेंस नीति के साथ कार्य कर रहा है. इस कठिन समय में महापौर ने पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की.
