Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अचानक सफाई वाहन चालक और हेल्पर हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण शहर में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हुई है. इसे लेकर नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने कंपनी रे प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सख्ती बरतते हुए उन्होंने कंपनी के 1 दिन का लगभग 18 लाख कटौती के साथ अतिरिक्त 5 लाख का जुर्माना तत्काल करने के निर्देश दिए. साथ ही अपर आयुक्त को दोबारा अनुबंध पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए.
महापौर ने दिए सख्त निर्देश
रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र हेतु सफाई के लिए अनुबंधित एजेंसी रामकी कंपनी के वाहन चालकों और हेल्परों द्वारा अचानक हड़ताल शुरू कर दी गई है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. इसे लेकर आज नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय में रामकी कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी लोकल हेड योगेश कुमार को गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई.
महापौर ने सख्त निर्देश दिए कि दोबारा रायपुर शहर में अचानक बेमुद्दत हड़ताल की स्थिति न हो ऐसा रामकी कंपनी प्रबंधन सुनिश्चित करें. वरना हड़ताल के कारण व्यवस्था सफाई को लेकर शहर प्रभावित होने पर कंपनी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे.
18 लाख कटौती और 5 लाख जुर्माने के निर्देश
इस बैठक के दौरान मेयर मीनल चौबे ने निगम अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार रामकी कंपनी पर एक दिन की हड़ताल और काम बंद के कारण व्यवस्था प्रभावित होने से नियमानुसार 18 लाख रुपए के देयक में कटौती करने के निर्देश दिए. साथ ही रामकी कंपनी पर 5 लाख रुपए का जुर्माना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. साथ ही संबंधितों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
