Vistaar NEWS

Raipur: नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने की प्रेमी की हत्या, लॉज का कमरा बंदकर भागी, ट्रेन से पहुंची मां के पास

crime news

कॉन्सेप्ट इमेज

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. शहर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में एक 16 साल की नाबालिग प्रेग्नेंट लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसे लॉज के रूम में बंदकर फरार हो गई. वह सीधे अपनी मां के पास पहुंची, जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ रायपुर के एवॉन लॉज पहुंचा था. उसी दिन दोनों को लॉज से बाहर निकलते देखा गया, लेकिन 28 सितंबर को केवल नाबालिग ही लॉज से बाहर आई. 29 सितंबर को न तो सद्दाम और न ही नाबालिग दिखाई दिए. लॉज स्टाफ ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर पुलिस को सूचना दी गई.

मृतक मोहम्मद सद्दाम बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड बिलासपुर की रहने वाली है. हत्या करने के बाद नाबालिग ट्रेन से बिलासपुर भाग गई थी, लेकिन बाद में कोनी थाने में सरेंडर कर बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को मार डाला.

पुलिस ने खून से सनी लाश बरामद की

गंज पुलिस ने 29 सितंबर की शाम दूसरी चाबी से कमरा खोला तो सद्दाम की खून से सनी लाश मिली. उसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

हत्या के बाद नाबालिग बिलासपुर भागी

वारदात के बाद नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद कर चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और ट्रेन से बिलासपुर अपने घर कोनी पहुंची. उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर कोनी थाने पहुंचे. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती थी और शादी को लेकर सद्दाम से उसका झगड़ा हुआ. रात में दोनों के बीच तीखी बहस हुई और सद्दाम ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- Narayanpur: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुकर बम-बारूद समेत जंगल से भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद

डर के कारण की हत्या

नाबालिग ने बताया कि वह सुबह 3 बजे उठी और सद्दाम की धमकियों से डर गई. सोते समय उसने सद्दाम पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद वह सद्दाम का मोबाइल लेकर कमरा बंद कर भाग गई. बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को रायपुर पुलिस को सौंप दिया. रायपुर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version