Vistaar NEWS

Raipur: टीचर ने लगाई फटकार तो नाबालिग छात्रा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh news

File Image

Raipur: राजधानी रायपुर के आरडीओ कॉलोनी में एक नाबालिग छात्रा यामनी ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पंडित गिरजाशंकर स्कूल में पढ़ती थी. बताया गया कि स्कूल में उसके एक सहपाठी से दोस्ती को लेकर विवाद हुआ था.

टीचर ने लगाई फटकार, तो छात्रा ने लगाई फांसी

इसी बात पर एक टीचर ने उसे डांटा और फिर प्रिंसिपल ने भी फटकार लगाई, साथ ही उसे टीसी देकर स्कूल से निकाल दिया गया. स्कूल से लौटने के बाद यामनी काफी तनाव में थी. वह चुपचाप अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर लिया. जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल परिजनों और स्कूल स्टाफ के बयान लिए जा रहे हैं.

Exit mobile version