Vistaar NEWS

Raipur: धर्मांतरण करा रहे लोगों को भीड़ ने पीटा, पुलिस की गाड़ी को घेरा, जमकर मचा बवाल

CG News

धर्मांतरण करा रहे लोगों को भीड़ ने पीटा

Raipur: राजधानी रायपुर के परसु रामनगर एरिया में अवैध तरीके से धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने धर्मांतरण कर रहे लोगों को पुलिस के सामने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और कहा की अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. महिलाओं ने बताया कि उन्हें धर्मातरण कराने वालों ने झांसा दिया गया कि आपका स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है, वह ठीक हो जाएगा और आपका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होगा.

धर्मांतरण करा रहे लोगों को भीड़ ने पीटा

रायपुर में एक दंपति को झांसा देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था, पिछले दो महीने से धर्मांतरण कराने वाले उनके पीछे पड़े हुए थे, उन्हें झांसा दिया गया था कि आप अपना धर्म बदल लेंगे तो आपका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा, लेकिन आज हद तक हो गया जब महिला के हाथों से धर्मांतरण कराने वाले चूड़ी निकालने लगे और उसे कहा गया कि अब तुम अपना सिंदूर भी पोछ दो, आज के बाद से तुम अब सिंदूर नहीं लगाओगे, इसकी जानकारी जैसे ही मोहल्ले के लोगों को लगी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने धर्मातरण कराने वाले लोगों को घेर लिया.

पुलिस की गाड़ी को घेरा, जमकर मचा बवाल

लोगों की नाराजगी देख पुलिस भी मौके पर पहुंची, इसके बाद लोगों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन लोग कार्रवाई की मांग करते रहे. जिस घर में धर्मान्तरण हो रहा था, उस घर को हिंदू संगठन के लोगो ने घेर लिया और घर के बाहर बैठकर नारेबाजी करने लगे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने धर्मान्तरण कर रहे दो महिला और चार अन्य लोगों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. पुलिस जब उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी तब लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटाई भी की, इतना ही नहीं उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM निवास के सामने धरना देने पहुंचे ननकी राम कंवर, पुलिस ने एम्स के पास घेराबंदी कर रोका

इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी को कुछ देर के लिए भीड़ में रोक लिया लेकिन पुलिस ने लोगों के गुस्सा को देखते हुए किसी तरह उन्हें छूड़ा कर थाने ले गई तब जाकर किसी तरीके से मामला शांत हुआ.

Exit mobile version