RAIPUR NAXALITE COUPLE ARRESTED: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति नकली आधार कार्ड बनवाकर, इलाज के बहाने एक महीने पहले ही चंगोराभाठा में किराए पर रहने आए थे. दोनों को SIB ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. दंपति शहर में रहकर नेटवर्क बनाने का काम कर रही थी. इतना ही नहीं दोनोंनक्सलियों को रसद, इलाज, बड़े कॉडर आश्रय स्थल आदि प्रोवाइड करा रहे थे.
बीजापुर का रहने वाला है नक्सली दंपति
इस संबंध में पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस द्वारा चंगोराभाठा से दिनांक 24.09.2025 को एक संदिग्ध महिला एवं पुरूष को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर अपना नाम जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश पिता सुक्कू राम कुरसम, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर और कमला कुरसम पति जग्गू कुरसम, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर बताया.
दोनों ने स्वीकारा नक्सलियों के लिए काम करना
पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों नक्सली संगठन के लिए काम करते हैं. अभी कुछ समय से रायपुर में रहकर माओवादियों के लिए रसद, इलाज, बड़े कॉडर आश्रय स्थल इत्यादि मुहैया कराने का काम रहे थे. इतना ही नहीं शहर में रहकर शहरी नेटवर्क बनाने का काम भी कर रहे थे.
पुलिस ने केस किया दर्ज
पूछताछ में बड़ा खुलासा होने के बाद दोनों के विरूद्ध दीनदयाल नगर, रायपुर में अपराध कें 441/2025 थारा 147, 148, 61 भारतीय न्याय संहिता, 17, 18, 19, 20, 38, 39, 40 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 पंजीवद्ध किया गया है.
1 लाख से ज्यादा कैश बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे 2 स्क्रीन टच मोबाइल, 10 तोला का सोने का बिस्कुट, 1 लाख 14 हजार 240 रुपए कैश और अन्य सामान बरामद किया है.
