Vistaar NEWS

Raipur: अमित बघेल की बढ़ी मुश्किलें… तेलीबांधा और सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी, जानें मामला

Johar Chhattisgarh party chief Amit Baghel

अमित बघेल

Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराजा अग्रसेन और भगवान झूलेलाल पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में अमित बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रायपुर पुलिस ने एक बार फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. 30 दिसंबर 2025 को तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना में उनके खिलाफ दर्ज मामलों में पुलिस ने अमित बघेल को गिरफ्तार किया है. वहीं, देवेंद्र नगर थाना में दर्ज प्रकरण के तहत वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

तेलीबांधा और सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार अमित बघेल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रायपुर के अलग-अलग थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के मामले में उन्हें 31 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाना है, जबकि तेलीबांधा और सिविल लाइन थाना से जुड़े मामलों में उनकी पेशी 12 जनवरी को निर्धारित की गई है. लगातार दर्ज हो रहे मामलों के चलते कानूनी शिकंजा और अधिक कसा जा रहा है.

जानें पूरा मामला

बता दें कि 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के मुद्दे पर एक बयान देते हुए अमित बघेल ने महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद प्रदेशभर में आक्रोश फैल गया. अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई. आंकड़ों की बात करें तो अमित बघेल के खिलाफ देवेंद्र नगर थाना में 4, तेलीबांधा में 5 और कोतवाली थाना में 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: शराब घोटाले में 2883 करोड़ की कमाई, कारोबारी से लेकर अफसर तक शामिल….ED के चालान में नए खुलासे

इसके अलावा यह मामला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहा. राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कुल 12 राज्यों में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की जानकारी सामने आई है.

Exit mobile version