Vistaar NEWS

Raipur: 10 मिनट तक मासूम को नोचते रहे तीन आवारा कुत्ते, शरीर में किए 200 से ज्यादा घाव

raipur_dog_bite

प्रतीकात्मक चित्र

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur News) में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है. इस बीच शहर के आर्मी चौक के पास एक 6 साल के मासूम पर तीन आवारा कुत्तों ने बुरी तरह हमला कर दिया. तीनों कुत्ते बच्चे को 10 मिनट तक नोचते रहे. उसके सिर और पीठ का मांस नोच लिया. साथ ही पूरे शरीर में 200 से ज्यादा घाव कर दिए.

10 मिनट तक मासूम को नोचते रहे कुत्ते

घटना रायपुर शहर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास की है. 13 फरवरी की देर शाम बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. करीब 10 मिनट तक तीनों कुत्ते बच्चे को बुरी तरह नोचते रहे. उसके शरीर में 200 से भी ज्यादा बुरे घाव कर दिए. बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

साथी बच्चे न परिजनों को बताया

घटना के वक्त बच्चे के साथ उसका साथी भी था. तुरंत उसने पीड़ित बच्चे के परिजनों को बताया. जब बच्चा के पिता मौके पर पहुंचे तो उसे देखकर अचंभित रह गए. कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ का मांस नोच लिया था. साथ ही शरीर में 200 से ज्यादा जगहों पर छेद नजर आए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मेयर को कितनी सैलरी मिलती है?

बच्चे का इलाज जारी

आनन-फानन में बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. कुत्तों ने इतनी बुरी तरह बच्चे पर हमला किया है कि इलाज करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंचें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स

आक्रोशित हुए स्थानीय लोग

इस घटना के बाद से जहां स्थानीय लोगों में डर समाया है, वहीं कई लोग आक्रोशित भी हो गए हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी आवारा कुत्ते कई बार लोगों पर हमला कर चुके हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं, बच्चे पर हमला करने वाले आवारा कुत्ते अभी भी मोहल्ले में घूम रहे हैं, लेकिन निगम की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है.

Exit mobile version