Vistaar NEWS

Raipur: शहर में 20 लाख से अधिक गा​ड़ियां, 30% के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं, जारी हो रहे परमिट

CG News

Raipur: रायपुर में हर साल तेजी से वाहनों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन प्रदूषण की जांच करने वालों की संख्या उतनी ही तेजी से कम हो रही है. राजधानी में 20 लाख से ज्यादा गा​ड़ियां रजिस्टर्ड हैं. इनमें से आधे वाहनों के पास भी PUC कार्ड नहीं है. सभी गा​ड़ियों को हर एक साल में प्रदूषण की जांच कराना अनिवार्य है.

PUC सर्टिफिकेट के बिना जारी हो रहे परमिट

इसके बावजूद लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. गा​ड़ियों में पीयूसी कार्ड की जांच भी बंद है. आरटीओ और ट्रैफिक वाले इसकी जांच भी नहीं कर रहे हैं. इस वजह से लोग और लापरवाह हो गए हैं.

शहर की सड़कों पर उड़ रही धूल और गा​ड़ियों से निकलने वाला धुआं लोगों के आबोहवा पर असर डाल रहा है. इसके बावजूद लोग पॉल्यूशन कंट्रोल कार्ड बनवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. अफसरों की भी इसमें कोई रुचि नहीं है. जानकारी के अनुसार पिछले दो साल में रायपुर में करीब 2.50 लाख गा​ड़ियों को ही पीयूसी कार्ड जारी किए गए हैं. इसमें भी बाइक वालों की संख्या सबसे कम है. कार वाले भी जुर्माना होने के डर से ही सर्टिफिकेट ले रहे हैं.

Exit mobile version