Vistaar NEWS

Raipur: दिव्यांगों के लिए 25 सितंबर को स्पेशल प्लेसमेंट कैंप, डेटा एंट्री ऑपरेटर और एजेंट पदों पर होगी भर्ती

divyang

फाइल इमेज

Raipur: छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 सितंबर को रायपुर में विशेष रोजगार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने वाला है. यह कैंप विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर में लगाया जाएहा. कैंप सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

डेटा एंट्री ऑपरेटर और एजेंट पद पर भर्ती

इस प्लेसमेंट कैंप में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एजेंट पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की जाएगी. कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता PGDCA उत्तीर्ण और आयु सीमा 25 से 40 साल निर्धारित की गई है. इन पदों के लिए वेतन 10,000 रुपए से 20,000 रुपए प्रतिमाह तक होगा. एजेंट पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास और आयु सीमा 20 से 60 वर्ष रखी गई है.

यह भर्ती सिक्योरिटी क्षेत्र के लिए होगी तथा कार्यक्षेत्र रायपुर रहेगा. छत्तीसगढ़ के सभी इच्छुक अस्थिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थी (जो चलने फिरने तथा बोलने में सक्षम हों) इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं.

इन दस्तावेजों को रखें साथ

आवेदकों को कैंप में शामिल होने के लिए अपने सभी प्रमाण पत्रों की प्रति व एक सेट फोटोप्रति के साथ स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Ration Card Scam: छत्तीसगढ़ में 86 हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, एक ही परिवार के लोग उठा रहे अलग-अलग राशन का लाभ

इस प्लेसमेंट कैंप में छत्तीसगढ़ राज्य के वे दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं, जो बात करने में और सुनने मे सक्षम हैं. साथ ही मांगी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरी कर सकें. अब तक पदों की संख्या की जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- Premanand Maharaj: मां दुर्गा और राधा रानी में क्या अंतर है? प्रेमानंद महाराज का जवाब वायरल

Exit mobile version