Raipur: रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को संगठित अपराध में गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
मीडिया कर्मियों के साथ की बदसलूकी
दरअसल पुलिस ने रिपोर्टिंग के दौरान मीडिया कर्मियों से बदसलूकी मामले में घर पर दबिश दी. इसके बाद पुलिस ने सुब्रा सिंह तोमर समेत तोमर बंधुओ के एडवोकेट संगीता सिंह को भी लिया हिरासत में lए लिया. इस दौरान पुलिस और तोमर बंधुओ के गुर्गों ने पुलिस से भी बदसलूकी की.
रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद रोहित तोमर फरार
तोमर ब्रदर्स तेलीबांधा के रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद से फरार है. चर्चा है कि वह रायपुर छोड़कर भाग गया है. पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. रोहित के साथ उसका बाउंसर भी मोबाइल बंद कर गायब है. रोहित तोमर को रायपुर में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है. रोहित तोमर सूदखोरी करता है. लोगों को झांसे में लेकर उन्हें पैसे देता है और पैसे के बदले 25 से 30 परसेंट साप्ताहिक ब्याज की मांग करता है और जो व्यक्ति ब्याज ना दे पाए उसे पर जानलेवा हमला भी करता है. रोहित तोमर के ऊपर ब्लैकमेलिंग, मारपीट, हत्या, छेड़छाड़ जैसे कई प्रकरण के थाने में दर्ज हैं.
अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य
बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.
