Vistaar NEWS

रायपुर में दिवाली पर पुलिस अलर्ट मोड पर, हर एंट्री पॉइंट पर जांच और कड़ी निगरानी

Chhattisgarh Police

छत्तीसगढ़ पुलिस

CG News: रायपुर में दिवाली के मौके पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. त्योहार के दौरान शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक पुलिस की गश्त जारी रहेगी. शहर के हर एंट्री पॉइंट पर जांच की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. दिवाली पर्व पर पुलिस ने साफ किया है कि चाकूबाजी और मारपीट जैसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.

दिवाली पर पुलिस एक्‍शन मोड पर

दिवाली के पर्व पर शहर में किसी भी तरह का क्राइम नहीं हो जिसके चलते पुलिस ने ये कदम उठाया है. पुलिस शहर के हर एंट्री पाॅइंट की जांच करेगी और किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध पाए जाने पर उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है कि यदि शहर में किसी भी प्रकार की चाकूबाजी और मारपीट का मामला मिलता है तो उस पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर खूब बरसा पैसा, छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, 2000 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार

शहर में तैनात हुए जवान

शहर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के लिए 1000 से ज्‍यादा जवानों की तैनाती की है. ड्यूटी के दौरान पुलिस के जवान पूरे शहर में गश्‍त जारी रखेंगे और शहर के हर एंट्री पाॅइंट पर गाड़ियों की अच्‍छे से जांच करेंगे.

Exit mobile version