Vistaar NEWS

दिल्ली के द्वारका में Raipur पुलिस की बड़ी कार्रवाई, KA BooK सट्टा पैनल पर रेड, 6 सटोरिए गिरफ्तार

Raipur

6 आरोपी गिरफ्तार

अभिषेक तिवारी (रायपुर)

Raipur News: देश में आईपीएल की शुरुआत होते ही सटोरी देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे हैं, इसी बीच रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में KA Book के नाम से पैनल बनाकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रायपुर पुलिस ने KA BooK सट्टा पैनल पर मारी रेड

रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में बैठकर राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है, जहां ACCU की टीम ने दबिश देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इन सटोरियों द्वारा K A बुक के नाम से पैनल बनाकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन किया जा रहा था. इन 6 आरोपियों में से एक मध्य प्रदेश, दो रायपुर, दो बिलासपुर तो वहीं एक धमतरी का निवासी है.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत, देखें शेड्यूल

6 लाख का सामान किया जब्त

इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, रजिस्टर सहित 6 लाख का सामान जब्त किया गया है, बता दे की रायपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया सटोरियों से पूछताछ के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है.

Exit mobile version