Vistaar NEWS

Raipur: गैंगस्टर मयंक सिंह को लेकर रायपुर पहुंची पुलिस, कोर्ट में किया गया पेश, लॉरेंस-बिश्नोई से जुड़े हैं तार

Gangster Mayank Singh

Raipur: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है. कुछ ही देर में उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. इसके पहले गैंगस्टर मयंक झारखंड के रामगढ़ जेल में बंद था.

लॉरेंस-बिश्नोई से जुड़े हैं तार

बता दें कि मयंक सिंह अमन साव गैंग का सदस्य है. इसके साथ ही उसके लॉरेंस बिश्नोई से भी संबंध है. मयंक पर रायपुर के कोयला कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और पीआर ग्रुप के संचालक के कार्यालय पर गोली चलवाने का आरोप है.

कारोबारी के दफ्तर पर चलाई थी गोली

जुलाई 2024 में रायपुर के कोयला कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रहलाद राय और पीआर ग्रुप के संचालक के कार्यालय पर गोली चली थी. इसका CCTV भी सामने आया था. बाइक सवार आरोपी ने 2 बार फायरिंग की थी, जिसमें एक हवा में और दूसरी गोली कार पर की गई थी. आरोप है कि मयंक सिंह ने यह गोली चलवाई थी, वह इस घटना का मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बंद के बीच कांकेर में फिर बवाल! गांव वालों ने तोड़ा धर्मांतरित महिला का घर

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू था करीबी

मयंक सिंह उन गैंगस्टरों में शामिल रहा है, जो उद्योगपति, कारोबारियों समेत कई कई नेताओं से भी रंगदारी मांग चुका है. उसने राजस्थान में कांग्रेस विधायक और मंत्री रहे नेता से भी रंगदारी मांगी थी. वह झारखंड में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का करीबी माना जाता है. अमन साहू का पहले ही एनकाउंटर हो चुका है. छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से झारखंड ले जाते वक्त पुलिस से छूटने के प्रयास में उसका एनकाउंटर हुआ था. ऐसे में मयंक सिंह के उससे कनेक्शन के चलते उसे पुलिस बड़ा सबूत मान रही है. क्योंकि मयंक ही विदेश में बैठें गुर्गों को निर्देश देता था. 

Exit mobile version