Vistaar NEWS

Raipur: बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में आरोपी झोलाझाप डॉक्टर गिरफ्तार, इलाज के नाम पर लोगों को बेचता था दवाएं

Raipur

झोलाझाप डॉक्टर को पुलिस ने पकड़ा

Raipur: राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी राकेश कुमार बारले एक झोलाछाप डॉक्टर है, जो लंबे समय से गांव में इलाज के नाम पर लोगों को दवाएं बेचता और इलाज करता था.

बीते बुधवार यानी दिनांक 16 जुलाई 2025 को ग्राम बिरोदा निवासी ईश्वर साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के गोडपारा मोहल्ले में रहने वाले भुखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव अपने घर में मृत पाए गए हैं. दोनों के गले और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की. टीम ने पांच दिनों तक गांव में डेरा डालकर लगभग 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की और सैकड़ों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया.

आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिससे एक अहम सुराग हाथ लगा.जांच के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के दिन शाम लगभग 6 बजे एक डॉक्टर को मृतकों के घर से बाहर निकलते देखा गया था. जांच आगे बढ़ी और उस डॉक्टर की पहचान ग्राम कोड़ापारा, जिला धमतरी निवासी राकेश कुमार बारले के रूप में हुई.टीम ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो उसने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन जब पुलिस ने सबूतों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

राकेश ने बताया कि वह बिरोदा में “आर.के. मेडिकल” नाम से दुकान चलाता था और लोगों को दवाएं भी देता था. एक महीने पहले मृतिका रूखमणी ध्रुव हाथ दर्द की शिकायत लेकर उसके पास इलाज कराने आई थी. इलाज से आराम न मिलने पर वह राकेश पर लगातार ताने मारने लगी और गांव में उसकी बुराई भी करने लगी. इसके अलावा राकेश ने मृतक भुखन ध्रुव की जमीन का सौदा रायपुर के एक व्यक्ति से कराया था और 10,000 रुपये बयाना दिलवाया था. बाद में जब भुखन ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया, तो वह पैसे भी वापस नहीं किए, जिससे राकेश और ज्यादा नाराज हो गया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur: नौकरी की तलाश में मलेशिया गया युवक लापता, फोन भी बंद, 3 दिन पहले घरवालों से हुई थी बात

घटना वाले दिन राकेश, भुखन के कहने पर उसके घर इलाज करने पहुंचा. भुखन को हाईड्रोसील की समस्या थी और वह इलाज करवा रहा था. राकेश ने उसे खाट पर लिटाया और उसकी पत्नी रूखमणी को पानी गर्म करने को कहा. जब रूखमणी किचन में गई, तभी राकेश ने मौका देखकर खाट पर लेटे भुखन के गले और सीने पर चाकू से वार कर दिया. थोड़ी देर बाद जब रूखमणी गर्म पानी लेकर लौटी, तो राकेश ने उस पर भी हमला कर दिया और उसकी भी हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी अपने घर कोड़ापारा गया, वहां कपड़े बदले और हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़े और जूते अभनपुर के एक नाले में फेंक दिए. ताकि किसी को शक न हो, वह वापस बिरोदा आकर अपनी दुकान में बैठ गया और सामान्य व्यवहार करता रहा.

Exit mobile version