Vistaar NEWS

CG News: दीपावली और छठ के लिए रेलवे के खास इंतजाम, रायपुर रेल मंडल से चलेंगी 18 स्पेशल ट्रेन

Asia’s smallest railway junction located in Chhattisgarh surprising facts

ट्रेन (सांकेतिक तस्वीर)

CG News: दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने खास तैयारियां की हैं. त्योहारों के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंडल की ओर से कुल 18 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से तीन ट्रेनें दुर्ग स्टेशन से शुरू होंगी ताकि अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इनमें गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग–पटना (PNBE) जो 19 अक्टूबर को एक ट्रिप चलेगी, ट्रेन नंबर 08763 दुर्ग–सुल्तानपुर (SLN) जो 13 सितंबर से 29 सितंबर तक हर शनिवार चलेगी और गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग–नई दिल्ली (NZM) जो 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी.

यात्रियों के लिए खास इंतजाम

रायपुर रेलवे स्टेशन पर अब आपको टिकट के लिए भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना होगा. रेलयात्रियों को लंबी लाइनों में भी नहीं खड़े होना होगा. दरअसल, रायपुर रेलवे स्टेशन में रायपुर रेल मंडल के द्वारा UTS टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया है. पिछले महीने ही इस सेवा का शुभारंभ किया गया है. रायपुर रेल मंडल के DRM दयानंद ने इसकी शुरुआत की है. ट्रेन से सफर करने वाले रेलयात्रियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.

अक्सर ट्रेन पकड़ने के लिए आये यात्रियों को लंबी कतारों में घंटों तक खड़ा होना पड़ता था. कई बार तो यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाया करती थी. इस सुविधा के शुरु होने से समय की बचत होगी. यात्री आराम से अपना सफर शुरु कर सकते हैं. रेलवे स्टेशन पर TTE से मिलकर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आने वाले दिनों में इस सुविधा का लाभ कई और स्टेशनों पर मिल सकता है. फिलहाल भीड़-भाड़ वाले स्टेशन पर इस सुविधा को शुरु किया गया है.

ये भी पढ़ें: CG News: IPS आशुतोष सिंह को बड़ी जिम्मेदारी, सीबीआई में एसपी पद पर हुई नियुक्ति

लाखों यात्री करते हैं सफर

दीपावली और छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करते हैं. लाखों की संख्या में यात्री छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों में ट्रेवल करते हैं. छठ पर्व 25 अक्टूबर को शुरू होगा और 27 अक्टूबर तक चलेगा. इससे बड़ी संख्या में मुसाफिर यूपी और बिहार के लिए यात्रा करेंगे.

Exit mobile version