Raipur sahitya Utsav 2026: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अगले महीने साहित्य उत्सव होने वाला है. नवा रायपुर में 23 जनवरी से रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का आयोजन होने वाला है. इस आयोजन के लिए राज्य शासन ने सलाहकार समिति का गठन कर दिया है. इस समिति में 9 सदस्य शामिल हैं.
9 सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन
रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के लिए बनाई गई सलाहकार समिति में 9 सदस्य शामिल हैं. इनमें अनंत विजय, डॉ. सुशील त्रिवेदी, सतीश कुमार पंडा, जयमति कश्यप, संजीव कुमार सिन्हा, शंशाक शर्मा, पंकज कुमार झा, विवेक आचार्य और डॉ. रवि मित्तल (सदस्य सचिव) शामिल हैं. यह समिति रायपुर साहित्य उत्सव के सफल और प्रभावी आयोजन के लिए विशेष सलाह देगी.
23 जनवरी से होगा आयोजन
रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन 23 जनवरी से शुरू होगा, जो 25 जनवरी 2026 तक नवा रायपुर में होगा. इस उत्सव में कुल 11 सत्र होंगे, जिनमें 5 समानांतर सत्र, 4 सामूहिक सत्र, और 3 संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन के दौरान साहित्यकारों और प्रतिभागियों के बीच सीधा संवाद और विचार-विमर्श होगा.
इस साहित्य उत्सव में देश भर से 100 से अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल होंगे. वहीं, इस साहित्य उत्सव के पहले प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए कहानी और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. इन दोनों प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेंगे. जिले के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा और सर्वोत्कृष्ठ कहानी तथा कविता को रायपुर साहित्य उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं.
कविता-कहानी प्रतियोगिताओं में पहले पुरस्कार के रूप में 5,100 रुपए, दूसरे पुरस्कार के रूप में 3,100 रुपए और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1,500 रुपए की धनराशि दी जाएगी. वहीं, दोनों प्रतियोगिताओं में 1000-1000 रुपए के तीन-तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
