Vistaar NEWS

रायपुर में श्री सीमेंट द्वारा स्वामी गोविंद देवगिरी महाराज की नवधा भक्ति कथा का होगा आयोजन

Raipur

Raipur: श्री सीमेंट लिमिटेड रायपुर में विश्व-प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के मुखारविंद से 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को दो-दिवसीय नवधा भक्ति कथा का आयोजन करने जा रहा है. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त और साधक शामिल होने की उम्मीद है, जहां उन्हें भक्ति, मनन और प्रभु श्रीराम की शाश्वत शिक्षाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा.

श्रीसीमेंट द्वारा स्वामी गोविंद देवगिरी महाराज की नवधा भक्ति कथा होगा आयोजन

स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु, विद्वान और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कांची कामकोटि पीठ के आचार्य श्री जयेन्द्र सरस्वती जी के शिष्य, स्वामी जी ने अपना जीवन श्रीमदभागवत, रामायण और हनुमान कथा जैसे ग्रंथों का ज्ञान प्रसारित करने में समर्पित किया है. उनकी शिक्षाएं श्रद्धा, धैर्य और निःस्वार्थ सेवा पर आधारित हैं, जो असंख्य भक्तों को धर्म और सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं.

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, श्री सीमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अखौरी ने कहा, “स्वामी गोविंद देवगिरी जी महाराज की कथा एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति देती है और हमें प्रभु श्रीराम की शिक्षा ओंपर चलने का मार्गदर्शन देती है. इस कथा का हिस्सा बनकर हम अपनी परंपराओं से गहराई से जुड़ते हैं, और ऐसी सीख लेकर जाते हैं, जो हमारे रोज़मर्रा केकाम, रिश्तों और समाज में हमारे योगदान को बेहतर बना सकती हैं”

Exit mobile version