Vistaar NEWS

Raipur: मरीन ड्राइव गार्डन में बन रहे एडवेंचर पार्क का काम रुका, मेयर मीनल चौबे ने झूलों को 24 घंटे के अंदर हटाने के दिए निर्देश

telibandha garden

महापौर मीनल चौबे

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव गार्डन में बन रहे एडवेंचर पार्क का काम रुक गया है. मेयर मीनल चौबे ने शुक्रवार को गार्डन का निरीक्षण किया और झूलों को 24 घंटे के अंदर हटाने के निर्देश दिए.

मीनल चौबे ने इसे जनता को गार्डन के रूप में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद एक बार फिर स्थानीय लोग गार्डन में खुली में सांस ले सकेंगे. अब उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

महापौर मीनल चौबे द्वारा तेलीबांधा परिसर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें नगर पालिक निगम, रायपुर से अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उपअभियंता तथा जोन क्र. 03 जोन आयुक्त एवं जोन के समस्त टीम थी एवं कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

निरीक्षण के दौरान निम्नानुसार त्रुटियां पाई गई:

  1. तेलीबांधा परिसर के भीतर जल विहार कालोनी की तरफ निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय बंद पाया गया.
  2. तेलीबांधा परिसर में जोन-बी. के मैथिलीशरण गुप्त उद्यान में बहुतायत मात्रा में झूले लगाये गये हैं, जिनके कारण उद्यान का क्षेत्रफल बहुत कम होना पाया गया.
  3. तेलीबांधा पाथ-वे पर नेत्र चिकित्सालय के समीप निर्मित पार्किंग एरिया से तेलीबांधा परिसर एंट्री में बोलार्ड्स लगाने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि बड़ी गाड़ियां तालाब परिसर में प्रवेश ना कर सकें.
  4. तेलीबांधा परिसर में कंपनी द्वारा निर्मित छोटे-छोटे क्योस्क बहुत ही अव्यवस्थित तरिके से स्थापित पाये गये.
  5. तेलीबांधा परिसर में पाथ-वे पर तीव्र गति से गाड़ियों का आवागमन भी पाया गया, जिससे कि आमजनों को दुर्घटना की संभावना पाई गई.

कंपनी को लगाई फटकार

निरीक्षण के बाद मेयर मीनल चौबे ने कंपनी को जमकर फटकार लगाई और निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि 24 घंटे के अंदर मैथिलीशरण गुप्त उद्यान से झूला हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करें, अन्यथा कंपनी का सारा अनुबंध निरस्त कर दिया जाए.

मीनल चौबे ने कहा कि मैथिलीशरण गुप्त उद्यान जनता की धरोहर है और रहेगा. जल्द ही उद्यान जनता को उद्यान के रूप में उपलब्घ कराया जायेगा. सुलभ शौचालय को तुरंत आम जनता के लिए खोलने के आदेश दिए.

Exit mobile version