Vistaar NEWS

रायपुर सूटकेस हत्याकांड: दोनों आरोपियों को दिल्ली से रायपुर लेकर पहुंची पुलिस, चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

Raipur suitcase murder case

रायपुर सूटकेस हत्याकांड के आरोपी

Raipur suitcase murder case: देर रात रायपुर के सूटकेस हत्याकांड के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस दिल्ली से रायपुर लेकर आई. इस दौरान एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया के सामने अपना मुंह छिपाते और सवालों से बचते दिखे. वहीं पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

आरोपी पति-पत्नी को रायपुर लेकर पहुंची पुलिस

सूटकेस हत्याकांड मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किये गए अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को लेकर पुलिस की टीम रायपुर पहुंची. दोनों को विस्तारा फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां क्राइम ब्रांच की टीम पहले से मौजूद थी. एयरपोर्ट पर दोनों मीडिया के सामने अपना मुंह छिपाते और सवालों से बचते दिखे.

4 लोगों ने लाश को लगाया ठिकाने – चश्मदीद

वहीं इस मामले में एक चश्मदीद विस्तार न्यूज़ पर बड़ा खुलासा किया, जहां उन्होंने बताया कि 4 लोगों ने लाश को ठिकाने लगाया है. वहीं चश्मदीद की सक्रियता के चलते पुलिस को मदद मिली. उन्होंने बताया कि लाश लेकर 2 लोग कार में और 2 लोग स्कूटी से निकले थे.

मृतक किशोर पैकरा का बह रहा था खून

इसके अलावा हत्याकांड के चश्मदीद ने बताया कि लाश ले जाते समय मृतक किशोर पैकरा का खून बह रहा था. उन्होंने इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अंकित उपाध्याय को बताया, जिसमें पत्नी शिवानी शर्मा उसका साथ दे रही थी.

रायपुर का सूटकेस हत्याकांड

23 जून को राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 के पास पेटी में रखकर युवक की सड़ी हुई लाश फेंकी गई, दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए. वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.

किशोर पैकरा के रूप में हुई मृतक की पहचान

इसस मामले में रायपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें SSP लाल उमेद सिंह ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय किशोर पैकरा के रूप में हुई है.

Exit mobile version