Vistaar NEWS

Raipur: तोमर ब्रदर्स के खिलाफ 7वीं FIR दर्ज, व्यापारी को 2 लाख देकर वसूले 30 लाख रुपए

Notorious moneylenders Virendra Singh Tomar and Rohit Tomar

कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर

Raipur: रायुपर के हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के काले कारनामों को लेकर एक और खुलासा हुआ है, जिसके बाद दोनों के खिलाफ 7वीं FIR दर्ज की गई है. पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गिरोह के खिलाफ अवैध वसूली और धमकी देने के मामला सामने आया है. तोमर ब्रदर्स और उसके गिरोह ने एक व्यापारी को 2 लाख रुपए उधार देकर उससे 30 लाख रुपए की वसूली की. व्यापारी भोपाल मणि साहू की शिकायत पर पुलिस ने रोहित तोमर, दिव्यांश, आकाश, योगेश सिन्हा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

तोमर ब्रदर्स के खिलाफ 7वीं FIR दर्ज

रायपुर के हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स के खिलाफ पुरानी बस्ती थाना में 7वीं FIR दर्ज हुई है. तोमर ब्रदर्स के खिलाफ व्यापारी भोपाल मणि साहू ने शिकायत की है. तोमर ब्रदर्स ने व्यापारी से 2 लाख के बदले 30 लाख रुपए वसूले थे. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए तोमर ब्रदर्स ने बताया कि उसने साल 2022 में अपने बिजनेस के लिए रोहित तोमर से 2 लाख रुपए तीन प्रतिशत मासिक ब्याज पर उधार लिए थे. इस दौरान आरोपियों ने कोरे स्टांप पर साइन करवाकर अपने पास रख लिए. बाद में ब्याज के नाम पर वसूली करने लगे और 30 लाख रुपए से ज्यादा वसूल लिए.

जान से मारने की धमकी

व्यापारी भोपाल मणि साहू का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स उसे वाट्सएप कॉल पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते थे. इतना ही नहीं उसके घर आकर भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे. तोमर ब्रदर्स ने उससे अब तक कैश, फोन-पे और गूगल-पे के जरिए कुल 30,26,200 रुपए वसूले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘महादेव ऐप’ के बाद अब छत्तीसगढ़ में ‘शिवा बुक’ की एंट्री, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दुबई तक है कनेक्शन

एक महीने से तोमर ब्रदर्स फरार

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर एक महीने से ज्यादा समय से फरार हैं. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुए इतना ज्यादा समय बीत चुका है फिर भी अब तक पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दोनों पर पांच हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है. दोनों के खिलाफ अब तक रायपुर के दो थानों में 7 FIR दर्ज हो चुकी है. बता दें कि दिव्यांश पहले से न्यायिक रिमांड पर जेल में है.

ये भी पढ़ें- कांकेर पुलिस लाइन में 10 आवारा कुत्तों को मारी गोली, शव को बोरे में भरकर फेंका, VIDEO वायरल

Exit mobile version