Vistaar NEWS

Raipur: निकाय चुनाव जीतने तंत्र-मंत्र का सहारा! श्मशान में तांत्रिक क्रिया करते दिखे दो युवक, Video हुआ वायरल

Raipur

फाइल इमेज

Raipur: रायपुर नगर निगम चुनाव में तंत्र-मंत्र की एंट्री हो गई है. रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 अम्लीडीह इलाके के श्मशान घाट में कल देर रात कुछ लोगों ने तंत्र-मंत्र करते हुए 2 संदिग्ध पकड़े गए. वहीं इसे लेकर भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस तंत्र-मंत्र कर भाजपा प्रत्याशी को हराना चाहती है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

निकाय चुनाव जीतने तंत्र-मंत्र का सहारा

रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 50 के अमलीडीह श्मशान घाट में रात के अंधेरे में दो युवकों को काले कपड़े पहने हुए देखा गया. स्थानीय लोग इन युवकों से पूछताछ करने के लिए पहुंचे, लेकिन दोनों ने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया और एक युवक ने तो मुंह भी छिपा लिया.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह दोनों तंत्र क्रियाएं कर रहे थे और इनका उद्देश्य चुनाव प्रभावित करना था। आरोपों के बाद, जब इनसे बार-बार पूछताछ की गई, तो दोनों युवक पहचान नहीं बताकर मौके से भाग गए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है. क्योंकि तंत्र- मंत्र करवाने का आरोप कांग्रेस के बड़े नेता सत्यनारायण शर्मा के बेटे विशाल शर्मा पर लगा है. गुरुवार की देर रात स्थानीय लोगों ने दो युवकों को श्मशान घाट में तंत्र क्रियाएं करते हुए देखा. अब इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि निर्दलीय और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी पर चुनाव में तंत्र-मंत्र के जरिए प्रभाव डालने का आरोप लगा रहे हैं.

जहां पहले चुनावों में ईवीएम हैक करके या फिर पैसे लुटाकर चुनाव जीतने के आरोप लगते थे. लेकिन अब समय ऐसा बदला है कि अब तंत्र मंत्र के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं. हालांकि देखना होगा भगवान का जनता का आशीवार्द किसको मिलता है.

Exit mobile version