Vistaar NEWS

CG News: वीरेंद्र तोमर के समर्थन में उतरी क्षत्रिय करणी सेना, अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा- क्या वो आतंकवादी था, जो जुलूस निकाला

Virendra Tomar case: Kshatriya Karni Sena chief Raj Shekhawat warns of entering police officers' homes

सूदखोर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में उतरी क्षत्रिय करणी सेना

CG News: रायपुर के सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर के समर्थन में क्षत्रिय करणी सेना उतर गई है. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने पुलिस द्वारा तोमर के जुलूस निकाले जाने का विरोध किया है. पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है, इसके साथ ही कहा कि पुलिस ने वीरेंद्र के साथ सही नहीं किया है. शेखावत ने ये सारी बातें एक घंटे लाइव वीडियो में कहा.

‘हम पुलिसवालों के घर में घुसकर मारेंगे’

वीडियो में राज शेखावत में कहा कि हम उन पुलिसवालों के घरों में घुसेंगे जो वीरेंद्र तोमर के घर में घुसे थे. रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यह सरकार चली जाएगी, लेकिन आप कहां जाएंगे. इस पर विचार करना चाहिए. आने वाले दिनों में आंदोलन और ज्यादा आक्रामक होंगे. इसके साथ ही शेखावत ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने सीमाएं लांघी हैं. हम उनके घरों में घुसकर महसूस कराएंगे कि घर-परिवार को तंग करने से क्या होता है?

क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मजबूत डंडा और केसरिया झंडा लेकर रायपुर पहुंचें. आने वाला आंदोलन छत्तीसगढ़ में करणी सेना का निर्णायक होगा.

क्या है पूरा मामला?

सूदखोरी, वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने तोमर परिवार पर बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने इस मामले में 2 हजार 222 पन्नों की पहली चार्जशीट अदालत में पेश की थी. पुलिस का आरोप था कि तोमर परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह सूदखोरी की कंपनी चला रही थीं.

ये भी पढ़ें: Bijapur Encounter: 20 से ज्यादा ग्रामीणों के हत्यारे समेत 6 कुख्यात नक्सली ढेर, भारी हथियार भी हुए बरामद

रायपुर में तोमर बंधुओं के खिलाफ पेश की गई 2 हजार 222 पन्नों की चार्जशीट में कुल 5 आरोपियों के नाम शामिल थे. इनमें तोमर बंधुओं को फरार बताया गया था. वहीं शुभ्रा सिंह और भावना सिंह पर सूदखोरी की कंपनी चलाने का आरोप लगाया गया था. वीरेंद्र तोमर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद रायपुर ले जाकर जुलूस निकाला था.

Exit mobile version